टेक अपडेट ,यदि आप भी गूगल फोटोज (Google Photos) एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google Photos का जल्द ही नया एंड्रॉयड वर्जन आने वाला है जिसके बाद गूगल फोटोज का एक्सपेरियंस दोगुना हो जाएगा। गूगल फोटोज में अब सिनेमैटिक मोमेंट का फीचर आ रहा है जिसके आने के बाद आप किसी भी वीडियो को सिनेमटिक वीडियो में बदल सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि आप किसी फोटो दो भी 3D सिनेमैटिक में बदल सकेंगे।
Google Photos का सिनेमैटिक मोड :- एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमैटिक मोड को गूगल फोटोज के APK फाइल में देखा गया है जिसका वर्जन 6.84.0.634885033 है। एप में एक नया वीडियो टूल है जो कि सिनेमैटिक है। नए अपडेट के बाद किसी भी फोटो या वीडियो में स्लो-मोशन इफेक्ट एड किया जा सकेगा। गूगल फोटोज के इस नए फीचर के साथ एक बड़ी दिक्कत यह है कि यह फीचर ऑटोमैटिक होगा यानी इसे आप एडिट नहीं कर सकेंगे। गूगल फोटोज एप ऑटोमैटिक किसी फोटो या वीडियो का चयन करेगा और उसे सिनेमैटिक में बदलेगा यानी यूजर के पास इसमें एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। गूगल ने अपने फोटोज एप के इस फीचर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इस फीचर को पहले पिक्सल डिवाइस के लिए पेश किया जाएगा और उसके बाद सभी को लिए रिलीज होगा।