Search
Close this search box.

हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जाएगा क्वालिफायर-2 मैच , दिलचस्प मुकाबला

स्पोर्ट्स ,सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर क्वालिफायर-2 मुकाबले में जब एक दूसरे के आमने-सामने होंगी तो दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा। तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को खिताबी मैच में प्रवेश करने के लिए एक और बाधा को पार करना होगा। दोनों ही टीमें इससे पहले भी क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी हैं और राजस्थान तथा हैदराबाद के लिए यह खट्टी-मिठी यादें भरा दौर रहा है।

कोलकाता ने हैदराबाद को किया था चित :- दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी के 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 19.3 ओवर में 159 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने 13.4 ओवर में ही दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया था। हैदराबाद की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी इसलिए क्वालिफायर-1 मैच हारने के बावजूद उसका सफर समाप्त नहीं हुआ।

राजस्थान ने आरसीबी को किया था नॉकआउट :- आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। राजस्थान ने फाइनल में पहुंचने के लिए पहली बाधा पार कर ली थी, लेकिन तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के कारण उसे अब हैदराबाद का सामना करना होगा।

क्वालिफायर-2 में बेहतर है हैदराबाद का रिकॉर्ड :- पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का क्वालिफायर-2 में रिकॉर्ड बेहतर है। हैदराबाद की टीम अब तक तीन बार क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है जहां दो बार टीम को सफलता मिली है, जबकि एक मैच उसने गंवाया है। हैदराबाद 2016 में क्वालिफायर-2 मुकाबला गुजरात लायंस के खिलाफ खेली थी जहां उसने चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने इसके बाद खिताबी मुकाबले में आरसीबी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद हैदराबाद 2018 सीजन में भी क्वालिफायर-2 खेली और उस समय टीम ने केकेआर को 14 रनों से हराया, लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गई। फिर टीम ने 2020 सीजन में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला, लेकिन हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज