Search
Close this search box.

खराहल घाटी के पूईद में मकान की दूसरी मंजिल में लगी आग, सारा सामान राख

कुल्लू अपडेट जिला मुख्यालय के साथ लगते पूईद गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान में अचानक आग लगने से करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार करीब सवा नौ बजे सोनम शर्मा (35) पत्नी चेतन शर्मा गांव एवं डाकघर पूईद, जिला कुल्लू के तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिला में अचानक आग लग गई। देखते ही यहां से आग की लपटें उठीं। आग देखकर आसपास के लोग बुझाने के लिए दौड़े। दमकल विभाग को भी सूचित किया। जिस समय घर में आग लगी, घर की मालकिन और उसका पति घर में नहीं थे। दंपती 20 मई को अपने निजी कार्य के लिए मंडी गए हुए हैं। दंपती का फास्ट फूड का कुल्लू और मंडी में व्यवसाय है। यह पूईद में नए घर का निर्माण कर रहे हैं जिसके लिए किचन में लकड़ी के बोर्ड, कैमिकल पेंट, शीशा आदि का सामान रखा हुआ था। हाल में सोफा, बेड इत्यादि भी रखे थे। आग के चलते सामान जल गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद घर की मालकिन मौके पर कुल्लू पहुंची। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति बचाई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज