कुल्लू अपडेट जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के गाहर गांव के एक बुजुर्ग की सूखा पेेड़ गिरने से मौत हो गई है। सूखा पेड़ गिरने से घायल हुए बुजुर्ग को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की पहचान पालजोर (77) निवासी गांधीनगर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनाें को सौंप दिया है। पालजोर 22 मई को अपने बगीचे गाहर में बेटे और चौकीदार के साथ गया हुआ था। इस बीच सूखा पेड़ बुजुर्ग पर गिर गया। परिजन उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने हादसे के दौरान गवाह और परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। जांच में पुलिस ने पाया है कि हादसा अचानक बुजुर्ग के ऊपर पेड़ गिरने के कारण हुआ है। इस संबंध में एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत प्रक्रिया अमल में लाई है।