हिमाचल न्यूज ,लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने वाली हर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के लिए मंडी-कांगड़ा सीमाओं को सील कर 24 घंटे निगरानी करने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। मंडी पुलिस के जवान 24 घंटे नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। सीसीटीवी की निगरानी में मंडी-पठानकोट हाईवे में वाहनों की आवाजाही को सुनिश्चित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। वीरवार को चुनाव आयोग द्वारा गठित एसएसटी, एफएसटी और डीएसटी की कुल आठ टीमों ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली। वहीं, हर चोक पर भी नाका लगाकर चुनाव आयोग की टीमों ने लोकसभा चुनावों की गतिविधियों का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर भी चुनाव आयोग की पैनी नजर बनी हुई है। राज्य कर व आबकारी विभाग की टीमों ने भी मोर्चा संभालते हुए दस से अधिक नशा माफियाओं पर कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसडीएम जोगिंद्रनगर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीश चौधरी ने बताया कि जोगिंद्रनगर में हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।




