Search
Close this search box.

बदाह की 107 वर्षीय तुलकी देवी ने किया मतदान , स्वीप के नोडल ऑफिसर ने किया सम्मानित

कुल्लू अपडेट , दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों के मतदान के लिए मोबाइल टीम घर-घर जाकर मतदान करवा रही है। जिला मुख्यालय के साथ लगते बदाह में 107 वर्षीय वृद्ध महिला तुलकी देवी ने मतदान किया। वृद्ध महिला में मतदान को लेकर जोश नजर आया। घर में हुए मतदान के लिए वृद्ध महिला सीढि़यों से नीचे उतरीं। उन्हें अन्य महिला ने सहारा दिया। तुलकी देवी ने लोकतंत्र के पर्व की महत्ता का संदेश देते हुए मतदान किया। मतदान के बाद स्वीप के नोडल ऑफिसर ने उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट किया। सहायक रिटर्निंग एवं उपमंडल अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों के मतदान के लिए मोबाइल टीमों को घर-घर भेजा जा रहा है। यह कार्य 25 मई तक पूर्ण किया जाएगा

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज