Search
Close this search box.

चम्बा निवासी युवती और पंजाब निवासी युवक को भवारना पुलिस ने 17 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

हिमाचल न्यूज ,चिट्टा का कोराबार करने वाले एक युवती और युवक को भवारना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवती जिला चंबा की जबकि युवक पंजाब के जिला फिरोजपुर का रहने वाला है। इन दोनों से पुलिस ने 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। ये दोनों आरोपी यहां सुलह इलाके में चिट्टा सप्लाई करने के फिराक में थे कि इस दौरान पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुलह के सालन में युवक और युवती पैदल जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर रोक लिया। पूछताछ में ये दोनों पुलिस को कोई संतोषजनक उतर नहीं दे पाए। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो इनसे 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उधर, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने युवक व युवती को 16 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज