नौकरी ,संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट कमिशनक, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू है, जो जल्द ही समाप्त कर दी जाएगी. यूपीएससी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 को समाप्त कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और बिना देरी किए तुरंत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 83 रिक्तियों को भरना है.
योग्यता और उम्र :- यूपीएससी की इस भर्ती के लिए पद के आधार पर योग्यता और उम्र सीमा अलग-अलग है. डिग्री, मास्टर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं 30, 35, 40 साल वाले आवेदन के योग्य हैं.
आवेदन शुल्क :- यूपीएससी की इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा.
कैसे करें आवेदन :-
यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए
आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” पर क्लिक करें.
अब पद के लिए आवेदन करें.
सभी जरूरी विवरण भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन सबमिट कर दें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें




