कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तेज गति से कार्य कर रही है। इसी के चलते पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने थिन्चीपाल समीप गांव डमचीन में खेतों में उगाई हुई लगभग 25455 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 209