Search
Close this search box.

देवता कालिया नाग जी के सम्मान में 29 मई से 5 जून तक धूमधाम से मनाया जाएगा शिरढ काहिका

कुल्लू अपडेट , देवता नागराज श्री कालिया नाग के सम्मान में मनाये जाने वाला ऐतिहासिक शिरढ काहिका का आयोजन 29 मई से 5 जून 2024 तक होना निश्चित हुआ है। जिसमे कार्यक्रम के अनुसार देव कार्यक्रम ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है l इस मेले में आकर्षण का केंद्र श्री कालिया नाग जी की मुख्य पालकी रहेगी जो 3 साल में एक बार भक्तो को दर्शन देगी। मेले का मुख्य आकर्षण नरमेघ यज्ञ रहेगा।जिसमे तीर से मरने के बाद देवता की शक्ति से मूर्छित नड़ जीवित होगा। हर बार की भाँति खेल कूद का आयोजन 31 मई से 1 जून तक किया जा रहा है और यह विशेष रूप से एक ओपन टूर्नामेंट रहेगा इसलिए जो भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है व मेला कमेटी शिरढ से संपर्क करे इसलिए आप सभी खेल प्रेमियों से आग्रह है कि इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और शिरढ काहिका की शोभा को बढ़ाये l मेला कमेटी शिरढ के प्रधान आदर्श ठाकुर व उप प्रधान नकुल ठाकुर ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी लोक नृत्य कुल्लवी नाटी का अयोजन भी बडी धूम धाम से किया जा रहा है। मेला कमेटी के सदस्य विशाल शर्मा ने कहा की मेले में मुख्यातिथि विश्वास मखीजा (मंडल सदस्य राष्ट्र पर्यटन सदस्य ) प्रधान चित्र लेखा (शिरढ़) व राज कुमार (एम.डी गंगा कॉटेज ) रहेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज