Search
Close this search box.

कटागला में लोग सड़क किनारे खड़ी कर रहे गाड़ियां , जाम लगने से लोगों को हो रही परेशानी

कुल्लू अपडेट , मणिकर्ण घाटी में जाम की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग गाड़ियों को सड़क के किनारे पार्क करके चले जाते है जिसके कारण अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजय ठाकुर ने अपने फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होने कहा है की मेरी कुल्लू प्रशासन से हाथ जोड़ के विनम्र निवेदन है कि कटागला के सामने गाड़ियां सड़क पर गाड़ियां पार्क की गई है। जिसके कारण रोज भारी संख्या मैं जाम लगा रहा है। जिस कारण वश हमारे बच्चे स्कूल से कई कई घंटे लेट हो रहे है। और उस पर गर्मी भी बहुत है । आपसे निवेदन है कि इसके लिए इनके लिए उचित व्यवस्था की जाए। जबकि उस स्थान पर पार्किंग की सुविधा है। उनका कहना है की पार्किंग सुविधा होने के बाद भी लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करके चले जाते है जिस से अन्य लोगों को परेशानी होती है। उन्होने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज