Search
Close this search box.

नेहरूकुंड में ब्यास नदी में बहे दो पर्यटक,युवती की मौत,युवक लापता

कुल्लू अपडेट ,पर्यटन नगरी मनाली के नेहरूकुंड में ब्यास किनारे मौजमस्ती करने उतरी मध्य प्रदेश की पर्यटक युवती की नदी में बह जाने से मौत हो गई। उसे बचाने के लिए नदी में कूदा युवक भी बह गया। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर बाहंग में युवती का शव बरामद किया। युवक अभी लापता है। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। मध्य प्रदेश के रेवा से ऋचा तिवारी (23) अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ मनाली घूमने आई थीं। मनाली के होटल में कार्य कर रहे उनकी पहचान के हैदराबाद निवासी सौरभ शाह के साथ सभी नदी के तट पर गए थे। अचानक युवती का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। सौरभ शाह भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। काफी दूर तक दोनों बहते देखे गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। बाहंग के समीप युवती को नदी के बीच फंसे हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जेसीबी की सहायता से जवानों को नदी के बीच में उतारकर शव बाहर निकाला गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। युवक की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज