Search
Close this search box.

मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को समर्थन देगा हिमाचल संयुक्त किसान मंच

कुल्लू अपडेट , संयुक्त किसान मंच के प्रदेश संयोजन हरीश चौहान ने सोमवार को कुल्लू में प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस ने किसानों-बागवानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में किसान-बागवान इंडिया गठबंधन का समर्थन करें। सेब और अन्य फलों पर आयात शुल्क कम से कम 100 प्रतिशत किया जाना चाहिए, तभी हिमाचल के किसान और बागवान अपनी रोजी रोटी बचा पाएंगे।

ईरान, अफगानिस्तान और तुर्किये से आ रहे सेब ने बागवानों को मुश्किल में डाल दिया है। केंद्र सरकार के समक्ष कई बार मांग रखने के बावजूद सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। कृषि और बागवानी में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं, उपकरण और पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी समाप्त होना चाहिए।
कहा कि पिछले दस सालों में केंद्र सरकार ने किसानों और बागवानों की अनदेखी की है। इस दौरान संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान, दीपक सिंघा, करतार सिंह गुलेरिया, होतम सौंखला, किशन ठाकुर, गोविंद ठाकुर आदि मौजूद रहे। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज