टेक अपडेट ,सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Samsung Galaxy F55 5G को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F55 5G को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इस सेगमेंट में यह उसका सबसे हल्का और सबसे पतला स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy F55 5G के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है। Samsung Galaxy F55 5G में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से
Samsung Galaxy F55 5G की कीमत :- Samsung Galaxy F55 5G के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है, वहीं 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। फोन को एप्रिकोट क्रश और राइजिन ब्लैक कलर में फ्लिपकार्ट से आज यानी 27 मई को शाम 7 बजे से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F55 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F55 5G में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1 मिलेगा। इसके अलावा इसे चार साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
Samsung Galaxy F55 5G का कैमरा
सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। Samsung Galaxy F55 5G में फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ सिंगल टेक जैसे कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy F55 5G की बैटरी
Samsung Galaxy F55 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, NFC और USB Type-C कनेक्टिविटी है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Samsung Galaxy F55 5G का कुल वजन 180 ग्राम है।




