हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश में अब पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर न ही रील्स बना सकेंगे और न ही वर्दी में वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकेंगे. हिमाचल पुलिस विभाग ने इस पर रोक लगा दी है. हिमाचल पुलिस विभाग ने इससे संबधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। डीजीपी अतुल वर्मा ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं। आदेशों में लिखा है कि ”यह देखने में आया है कि कुछ पुलिस अधिकारी/कर्मी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी में ऐसी तस्वीरें, वीडियो, रील या कहानियां पोस्ट/अपलोड कर रहे हैं जो पुलिस कर्तव्यों से संबंधित नहीं हैं। यह आचरण पुलिस विभाग के नियमों और मानदंडों के विरुद्ध है और जो सामग्री आधिकारिक पुलिस कार्य से जुड़ी नहीं है वह विभाग की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। पुलिस की वर्दी जनता के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है। ऐसे में, यह जरूरी है कि किसी भी सार्वजनिक या डिजिटल मंच पर इसका उपयोग इन मूल्यों को प्रतिबिंबित करे। वह सामग्री जो आधिकारिक पुलिस कार्य से जुड़ी नहीं है, विभाग की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।