Search
Close this search box.

मोबाइल वैन के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालय खोखन में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।

कुल्लू अपडेट ,चुनाव का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोखन जिला स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी श्याम लाल हांडा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। श्यामलाल हांडा ने कहा देश के विकास के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजबूत होना आवश्यक है । लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमें प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाना होगा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा सभी नागरिक बनें। यह तभी सार्थक होगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे । प्रत्येक नागरिक तक यह संदेश पहुंचाने के लिए आप सभी विद्यालय के विद्यार्थी एक उत्तम संदेशवाहक हैं । यह संदेश आप अपने घर ,गांव व मोहल्ले तक पहुंचाएं कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान अवश्य करें साथ ही लोक सभा चुनाव 2024 के मतदाता जागरूकता के लिए हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के ओर से एक मोबाइल बैन के माध्यम से वीडियो संदेश खोखण के जनसामान्य व् विद्यालय अध्यापकों को दिखाया। चुनावी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई ,इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों जिसमें नारा लेखन में प्रथम तनु,जानवी, दूसरे स्थान पर रितिका। चित्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम निशिता, दूसरे स्थान में आकाश, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम निशिता। दूसरे स्थान पर गौरी आदि को चुनाव स्मृति स्मारिका पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश ठाकुर ने विशेष अतिथि एवं जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्यामलाल हांडा व सुनील कुमार, प्रीतम सिंह का विद्यालय में पधारने पर स्वागत किया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज