टेक अपडेट ,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की भूमिका दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं। ऐसे में अब इस एप में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। दरअसल टेलीग्राम एप के साथ माइक्रोसॉफ्ट एआई पावर्ड कोपायलट चैटबॉट को जोड़ा गया है। ये चैटबॉट यूजर्स के साथ बिल्कुल इंसानों की तरह ही बातचीत करेगा। साथ ही कई खास तरह के फायदे भी देगा।
स्मार्टफोन और डेस्कटॉप दोनों पर करेगा काम
आपकी जानकारी के लिए माइक्रोसॉफ्ट एआई कोपायलट कई सारे विषयों के बारे में अच्छी समझ रखता है। यह चैटबॉट गेमिंग, फिटनेस और खेल आदि की जानकारी टेलीग्राम के माध्यम से यूजर्स को देगा। इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और डेस्कटॉप पर भी किया जा सकेगा।
माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉग के मुताबिक, टेलीग्राम के साथ माइक्रोसॉफ्ट एआई कोपायलट को एकीकृत किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह चैटबॉट यूजर्स के रोजाना कामों में मदद करेगा। इसके साथ ही यूजर्स इस चैटबॉट के जरिए कई तरह की जानकारियों को कुछ ही मिनटों में हासिल कर लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट एआई कोपायलट का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स कर सकते हैं। डेस्कटॉप यूजर्स भी इसे यूज कर पाएंगे।
अभी रोलआउट नहीं हुआ है नया अपडेट
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट एआई कोपायलट को टेलीग्राम एप में फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। ये चैटबॉट अभी भी बीटा टेस्टिंग के स्तर पर है। ये चैटबॉट आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद टेलीग्राम एप में नजर आएगा। चैटबॉट के रोलआउट होने के बाद इस चैटबॉट में कई और फीचर्स को जोड़ा जाएगा।
टेलीग्राम में कोपायलट का एक्सेस, जानें
सबसे पहले स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप पर टेलीग्राम एप को डाउनलोड करें।
इसके बाद एप में साइनअप करें या फिर नया अकाउंट बनाएं।
फिर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
टेलीग्राम एप में ट्राई नाऊ के विकल्प पर क्लिक करें।
एआई चैटबॉट के साथ बातचीत शुरू करने के लिए एप में प्राम्प्ट का इस्तेमाल करें।




