कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू के रायसन के पास पैराग्लाइडिंग साइट के नजदीक एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया है। इसमें मुंबई के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पैराग्लाइडर पायलट को हल्की चोटें आई हैं। वह ठाणे नगर पालिका का कर्मचारी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हैजानकारी के अनुसार गौतम खेरात (57) पुत्र कृष्ण खेरात निवासी हाउस नंबर 201बी, सोहम किरती, खारे गांव नाका कलवा जिला ठाणे, महाराष्ट्र 24 मई को 11 लोगों के दल के साथ मनाली घूमने आए थे। इनमें से कुछ सैलानी बुधवार शाम को पैराग्लाइडिंग के लिए रायसन के पास पहुंचे थे। टेकऑफ करते समय गौतम करीब 30 मीटर ऊंचाई से गिर गए। इसके बाद पर्यटक और पायलट को उपचार के लिए कुल्लू लाया गया। इस दौरान गौतम की मौत हो गई। डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पायलट हिम सिंह को हल्की चोट आई हैं। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पर्यटन विभाग ने भी अपने स्तर पर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। हादसे के क्या कारण रहे, इसका पता लगाया जा रहा है।




