कुल्लू अपडेट ,मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर बुधवार को नेहरूकुंड के समीप तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में तीन पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर नेहरूकुंड में टेंपो ट्रैवलर, गुड्स कैरियर और एक अन्य वाहन आपस में टकरा गए। इससे तीन पर्यटकों को हल्की चोटें आई है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। वाहनों की टक्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे किस चालक की गलती से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनाली से लाहौल के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन जा रहे हैं। वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण पर्यटक अपने वाहनों को धीरे से चलाएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




