कुल्लू अपडेट ,एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दे की निरंतरता में,Academic Hill’s Public School, ने ‘तंबाकू निषेध’ विषय पर ढालपुर मैदान में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के सेवन के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। इस प्रेजेंटेशन में क्लास 7,8, 9के विद्यार्थियों ने भाग लिया और संदेश दिया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसके सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया । इस प्रकार, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को वास्तविक दुनिया के विषय और मुद्दे पर अन्वेषण करने का अवसर प्रदान किया। यह छात्रों द्वारा अपने बोलने और प्रस्तुति कौशल का उपयोग करके एक अनुकरणीय प्रदर्शन था। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रिचा त्यागी और एक्टिविटी इंचार्ज सूरज भी उपस्थित रहे।
Author: Kullu Update
Post Views: 207