कुल्लू अपडेट ,विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम कुल्लू की ओर से ढालपुर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमें उन्होने लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। ब्रह्माकुमारी किरण ने बताया की भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारी के साथ MOU (Memorandum of Understanding. ) साइन किया है। नशा मुक्ति के लिए हम एक साल से जगह जगह अभियान चला रहे है चाहे वो स्कूल हो कॉलेज हो या कोई युवक मंडल हो या फिर महिला मंडल हो। हम इन सभी जगह अभियान चला रहे है ताकि जो भी नशे के आदि है वे नशा छोड़ सके। उन्होंने बताया की हम राजयोग और मैडिटेशन के माध्यम से लोगों के भीतर इच्छा शक्ति पैदा करते है ताकि हम उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर सके। राजयोग पद्धति एक ऐसी कला है जिससे अपने विचारों को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं और अनेक प्रकार के व्यसनों से मुक्त होने में मदद करती है। सनी शांति की अनुभूति, अतीन्द्रिय सुख, कर्मेन्द्रियों पर अधिकार और नशीले द्रव्यों से दूर रहने की इच्छा को मजबूत करता है। प्रतिदिन राजयोग अभ्यास हमारे स्वाभिमान, सहन शक्ति, सकारात्मक शक्ति को बढ़ाता है जो दुष्चक्र से निकालने में मदद करता है। उन्होने आगे बताया की हम चित्रों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बता रहे है। उन्होने बताया है की हम अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोगों को नशा छोड़ने के बारे में प्रेरित कर चुके है और यह निशुल्क सेवा है।