कुल्लू अपडेट , पुलिस थाना भून्तर की टीम ने गश्त के दौरान जिया में मैक्स इन्टरनैशनल स्कूल के समीप सड़क में पार्क की गई एक कार न0 HP65-9715 में सीट पर संदेहजनक वस्तु ढककर रखी हुई पाई गई । संदेह के आधार पर कार मालिक राकेश कुमार पुत्र पूर्ण चन्द निवासी गांव व डाकघर जिया तहसील भून्तर जिला कुल्लू हि.प्र. की उपस्थिति में उक्त कार का नियमानुसार निरीक्षण किया गया तो कार में अवैध तौर पर छिपाकर रखी गई 180 बोतलें बीयर, 24 बोतलें अंग्रेजी शराब तथा 36 बोतलें देसी शराब बरामद की गई । इस संदर्भ में राकेश कुमार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भून्तर में प्रकरण दर्ज किया गया है तथा अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
Author: Kullu Update
Post Views: 51