Search
Close this search box.

एक्सपीरियंस हो जाएगा दोगुना क्योंकि इंस्टाग्राम में एक साथ आए कई सारे फीचर्स

टेक अपडेट ,शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने एक साथ कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं। मेटा ने Instagram के लिए नोट्स के लिए तीन नए फीचर लॉन्च किए हैं जिससे नए पोस्ट करने और दोस्तों से कनेक्ट करने में आसानी होगी। कंपनी ने एक प्राइवेसी फीचर भी पेश किया है जिसके तहत यदि कोई आपके क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में एड नहीं है तो वह आपको मैसेज नहीं कर पाएगा। इस फीचर को खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। मेटा ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads के लिए भी एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके बाद अब थ्रेड को TweetDeck की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Instagram नोट्स के नए फीचर
इंस्टाग्राम ने नोट्स फीचर को दिसंबर 2022 में लॉन्च किया था। दोस्तों और करीबियों के बीच अपने विचारों को शेयर करने के लिए नोट्स फीचर को पेश किया गया था। नोट्स फीचर इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में ही नोट्स मिलता है। नोट्स में अब सवाल का भी ऑप्शन आएगा। नोट्स पर लिखे गए सवालों पर यूजर्स को फॉलोअर्स डबल टैप करके क्विक रिएक्शन दे सकेंगे। इसके अलावा नोट्स में ‘@’ के साथ आप अपने फॉलोअर्स को टैग भी कर सकेंगे। टैग करने के बाद फॉलोअर का इसका नोटिफिकेशन भी मिलेगा।

लिमिट इंटरेक्शन फीचर
इंस्टाग्राम ने एक सेफ्टी फीचर भी लॉन्च किया है जो कि बूलिंग और ट्रोलिंग को रोकने के लिए है। इस फीचर को ऑन करने के बाद अनजान लोग किसी को मैसेज नहीं कर सकेंगे. सिर्फ वही लोग एक दूसरे को मैसेज कर सकेंगे जो एक-दूसरे के क्लोज फ्रेंड लिस्ट में होंगे। इस फीचर को सेटिंग और एक्टिविटी में Limit Interactions में जाकर ऑन किया जा सकता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज