कुल्लू अपडेट ,विश्व पर्यावरण दिवस पर कुल्लू कालेज के स्वयं सेवियों, पर्यावरणीय विज्ञान विभाग, पर्यटन विभाग,व प्राथमिक विद्यालय बड़ई के छात्रों द्वारा बड़ई गांव की जल की बावड़ी को साफ़ किया गया जिसमें कुल्लू महाविद्यालय के लगभग 30 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। इसके साथ ही महाविद्यालय के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। जिसमें प्रोफेसर नंदिनी ठाकूर, प्रोफेसर खेम चन्द ठाकुर (NSS PROGRAMME OFFICER), प्रोफेसर दीप लाल व प्रोफेसर तरूण ठाकुर ने भी अपना सहयोग दिया। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया । महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर _” ठंडा जल ठंडी छांव” शीर्षक के अंतर्गत बावड़ी की सफाई की व वृक्षारोपण किया।इसी के साथ ग्राम पंचायत शिलानाला (बड़ई )के प्रधान वीर सिंह व वार्ड सदस्य जमुना भी उपस्थित रहे। साथ में महाविद्यालय के उपप्रचार्या डॉ शेफाली , डॉ राकेश राणा , प्रोफेसर सोम नेगी भी उपस्थित रहे।