कुल्लू अपडेट , कुल्लू अपडेट , किसी ने सच ही कहा है यदि लगन सच्ची हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है ।कुछ ऐसा ही हुआ है लगवैली के बड़ाई की रहने वाली मृदुल और धाराबाग की रहने वाली अनुष्का के साथ। यह दोनों छात्राएं नालंदा इंस्टीट्यूट से नीट की कोचिंग ले रही थी। अब इन दोनों छात्राओं ने नीट का पेपर पास करके अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगी अनुष्का ठाकुर धाराबाग की रहने वाली है उनकी माता का नाम प्रमिला और पिता का नाम संजय कुमार है। अनुष्का की माता गृहणी और पिता अपना व्यवसाय करते है। अनुष्का ने नीट के पेपर में 583 अंक प्राप्त किए है। अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को दिया है। ।अनुष्का ठाकुर भारत -भारती में इंटीग्रेटिड प्लस टू की छात्रा रही हैं। अनुष्का ने कहा की वह डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,814