कुल्लू अपडेट , किसी ने सच ही कहा की हौंसलों में उड़ान हो और कुछ करने की चाहत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। NTA की ओर से आयोजित नीट प्रवेश परीक्षा 2024 में न्यूक्लियस मोहल् के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया संस्थान की छात्रा माला ने 597 अंक, आदिदेव वशिष्ठ ने 587 अंक, रितिका पांडे ने 570 अंक ध्रुव ने 560 अंक ,सार्थक ने 530 अंक , आनंदिता बाली ने 522 अंक ,आंचल मिरूपा ने 515 अंक ,ईशानी वशिष्ठ ने 505 अंक ,अंकिता ने 500 अंक मोनिका ने 495 अंक, प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया। न्यूक्लियस संस्थान के अध्यापकों तथा छात्रों ने मिलकर इन सभी छात्रों का स्वागत किया। आदिदेव वशिष्ठ भुट्टी कॉलोनी के रहने वाले है। उनकी माता का नाम पूजा है। वे फिटनेस ट्रेनर है और पिता का नाम आतिशे वशिष्ट है और वे पेशे से व्यवसायी है। आदिदेव वशिष्ठ ने 587 अंक प्राप्त किए है ,आदिदेव वशिष्ठ का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना है। उन्होने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता पिता को दिया है।