Search
Close this search box.

ब्रिटेन,रूस और अमेरिका ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई

देश -दुनिया,लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं का बधाई संदेश आना जारी है. इस बीच अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुत‍िन ने नरेंद्र मोदी और एनडीए को बधाई दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को उनकी जीत पर बधाई दी है । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि ब्रिटेन और भारत की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए बधाई दी है

जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई :- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “इस ऐतिहासिक चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को बधाई. दोनों देशों के बीच अपार क्षमताओं को देखते हुए भारत और अमेरिका का दोस्ती बनी रहेगी.”

ऋषि सुनक ने फोन कर नरेंद्र मोदी से की बात :- ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज मैंने नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देते हुए उनसे फोन पर बात की.” इसके बाद उन्होंने हिंदी में लिखा, “ब्रिटेन और भारत के बीच करीबी मित्रता है और साथ मिलकर यह मित्रता आगे बढ़ती रहेगी.”

भारत और रूस के मित्रवत संबंध आगे बढ़ेंगे- पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार (5 जून) को प्रेस रिलीज जारी कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत और रूस के मित्रवत संबंध आगे बढ़ेंगे. हम भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर बातचीत कर काम करना जारी रखेंगे.” पीएम मोदी ने एक्स पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें रिप्लाई करते हुए धन्यवाद कहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम भारत और रूस के विशेष रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज