कुल्लू अपडेट , पार्वती घाटी में सैलानियों से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप एक होटल के आठ से दस कर्मचारियों पर है। इन लोगों ने लाठी, डंडों, कुर्सी और रॉड से हमला किया है। मारपीट में एक व्यक्ति के सिर पर रॉड से हमलाकर लहूलुहान कर दिया है। मारपीट करने के बाद गालीगलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में आशुतोष निवासी पठानकोट ने बताया कि वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मणिकर्ण और कसोल घूमने आया था। तीन मई को जब वे मणिकर्ण के एक होटल में आए तो ठहरने के उन्होंने 6,000 रुपये भी दिए। शाम करीब 9:30 बजे दो दोस्त डांस कर रहे थे। कुछ देर बाद होटल का एक कर्मचारी आया और कहा कि अपना सामान उठाओ और यहां से चले जाओ। उन्होंने जब अपना पैसा वापस मांगा तो उन्हें 3,000 रुपये दिए गए। इस दौरान होटल के कर्मचारी आए और उनके साथ बिना वजह गालीगलौज, मारपीट करना शुरू कर दी। आठ से दस लोगों ने डंडे, बेसबाल, रॉड और कुर्सी के साथ मारपीट की गई। इसमें सतनाम सिंह और एक अन्य व्यक्ति बचाव में आया। सतनाम सिंह के सिर में रॉड से प्रहार किया और वह लहूलुहान हो गया। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि शिकायत पर केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।