कुल्लू अपडेट डीपीआरओ कुल्लू नरेंद्र शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर विदाई पार्टी दी गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब् कुल्लू में पत्रकार एकत्र हुए और उसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में सभी मीडिया के लोग पहुंचे। प्रेस क्लब् के प्रधान धनेश गौतम सहित सभी पत्रकारों ने कुल्वी परंपरा के अनुसार उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब् के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि डीपीआरओ नरेंद्र शर्मा का कार्यकाल वेहद सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति हमेशा नरेंद्र शर्मा सजग रहे। मृदुभाषी,कर्मशील,मेहनती व कार्य को लग्न से करने बाले डीपीआरओ नरेंद्र शर्मा का जिला के पत्रकारों के साथ वेहतर तालमेल रहा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के विकास के लिए भी नरेंद्र शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रेस क्लब् की वेहतरी के लिए समय-समय पर योगदान दिया और प्रशासन,सरकार व मीडिया के बीच सेतू का कार्य करते हुए वेहतर तालमेल बनाए रखा। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ के वेहतरीन सेवाकाल के लिए उन्हें कुल्लू जिला के पत्रकार हमेशा याद करेंगें और उनकी सेवा हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब् ऑफ कुल्लू की परंपरा है कि अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करें।