Search
Close this search box.

टेंडर के बाद भी सैंज घाटी के रोपा में शुरू नहीं हुआ ड्रेजिंग का कार्य , डीसी कुल्लू से मिला प्रतिनिधिमंडल

कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू की सैंज घाटी के रोपा क्षेत्र में टेंडर के बावजूद भी अभी तक ड्रेजिंग कार्य नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में मलाल है। क्षेत्र की तीन समस्याओं को लेकर देउरीधार पंचायत का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश कुल्लू से मिला। जिलाधीश से मांगों को पूरी करने की गुहाई लगाई है। पहली मांग में पंचायत ने प्रस्ताव पािरत कर कहा है कि जुलाई 2023 में बाढ़ आने के उपरांत इस वर्ष पंचायत क्षेत्र के दो वार्डों दर्मेहड़, न्यूली के बाढ़ प्रभावित स्थानों पर नदी में ड्रेजिंग वर्क किया जाना था। जिसमें न्यूली ड्रेजिंग का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त चत्याहड़, सतेश में कार्य शुरू हुआ था, लेकिन उसके उपरांत कार्य बंद किया गया है। आजकल नदी में जलस्तर भी अभी कम है। जिस कारण इस समय उक्त कार्य किया जा सकता है। स्थानीय जनता ने पूर्व में भी जिलाधीश से इस विषय पर मांग की थी कि इसके अतिरिक्त रोपा में ड्रेजिंग कार्य का टेंडर भी हो चुका है, लेकिन रोपा में आज तक ड्रेजिंग संबंधित कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। वहीं, बैली ब्रिजों की प्रोटेक्शन को ऊंचा उठाने और तीसरी मांग न्यूली-शैंशर बस चलाने की मांग की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज