कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है। तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी हार के कारणों को तलाशने में जुट गई है। जिला कुल्लू में भी कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर ब्लॉक और हर बूथ पर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और अगर किसी स्तर पर कोई लापरवाही बढ़ती गई होगी। तो इस पर भी प्रदेश संगठन के द्वारा आगामी निर्णय लिया जाएगा। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा की चुनावो के बाद अब कांग्रेस पार्टी के द्वारा ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर से रिपोर्ट मांगी गई हैं और हार के बारे में भी मंथन किया जाएगा। इस रिपोर्ट को भी अब प्रदेश काग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा और उसके बाद आगामी निर्णय पार्टी संगठन के द्वारा लिया जाएगा। लेकिन अगर कही कोई कमी या लापरवाही पाई जाएगी तो उस पर भी पार्टी के द्वारा निर्णय लिया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि अबकी बार चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है और इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिली है। एन डी ए बात कर रहा था की वो अबकी बार 400 से अधिक सीट जीतेगी लेकिन वो इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई हैं। अब इंडिया गठबंधन ने यह फैसला लिया है कि आम जनता की आवाज को उठाया जाएगा और विपक्ष मजबूती से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल की बात करे तो 4 सीट उपचुनाव कांग्रेस द्वारा जीती गई हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मंडी संसदीय की अगर बात करें तो विक्रमादित्य सिंह ने इस चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी है और आगे भी वह प्रदेश सरकार के माध्यम से आम जनता के मुद्दो को हल करेंगे। वही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भाजपा ने चुनावो के भारी धन बल का प्रयोग किया लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ जनता का बल था।