हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश में 20 जून तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है। 15 जून से राज्य में प्री मानसून की बौछारें पड़ने लगेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि 15 से 20 जून के बीच बारिश में बढ़ोतरी होगी। जून के अंतिम सप्ताह में और ज्यादा बारिश की संभावना है। इस दौरान कई स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है। कहा कि इस बार मानसून का अच्छा पूर्वानुमान है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मानसून समय पर आने की संभावना है। इस बार गर्मी ज्यादा रही है और बारिश कम हुई। ऐसे में मानसून में सामान्य बारिश की संभावना है। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब तीन व अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। बीते वर्ष 24 जून को मानसून हिमाचल पहुंचा था।
उधर, प्रदेश के कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 10 से 12 जून तक सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आज राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कटौला में 36.0, पच्छाद 32.2, बैजनाथ 32.0, सोलन 31.8, पालमपुर 28.6, कंडाघाट 27.8, भरमौर 24.0 और जोगिंद्रनगर में 23.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.4, सुंदरनगर 16.7, भुंतर 13.8, कल्पा 7.4, धर्मशाला 16.0, ऊना 18.4, नाहन 21.9, केलांग 3.6, पालमपुर 14.0, सोलन 15.6, मनाली 10.2, कांगड़ा 18.4, मंडी 16.5, बिलासपुर 20.2, हमीरपुर 20.0, चंबा 16.1, डलहौजी 13.2, जुब्बड़हट्टी 14.6, कुफरी 8.7, कुकुमसेरी 2.9, नारकंडा 7.5, भरमौर 9.6, रिकांगपिओ 10.6, धौलाकुआं 22.5, बरठीं 20.0, कसौली 11.8, पांवटा साहिब 25.0, सराहन 13.5, देहरा गोपीपुर 25.0, ताबो 7.1, मशोबरा 9.7, नेरी 26.7, सैंज 13.4 और बजौरा में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।