हिमाचल न्यूज ,कीतरपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के पास कैंची मोड़ पर वीरवार दोपहर को एकाएक चलते ट्रक में आग भड़क गई। सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से ट्रक का चालक और परिचालक का कैबिन पूरी तरह से जल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सीमेंट अनलोड करके कुल्लू से मंडी की तरफ को आ रहे ट्रक चालक प्रकाश चंद और परिचालक विक्रांत निवासी बरमाणा जिला बिलासपुर को कुछ जलने की बदबू आई। इस पर पंडोह में कैंची मोड़ के पास चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया। इसी बीच अचानक ट्रक के अगले हिस्से में आग भड़क गई। आनन-फानन में चालक-परिचालक किसी तरह जान बचाई। इस बीच ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल चेत राम ने तुरंत बीबीएमबी की दमकल टीम को सूचित किया और स्थानीय लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रक खाली था, लेकिन कैबिन में रखा चालक और परिचालक का सामान आग में जल गया। सूचना मिलने पर पंडोह पुलिस से एसआई राजेंद्र कुमार, आरक्षी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पूरी घटना में गनीमत यह रही कि आग भड़कने से पहले ही चालक-परिचालक सुरक्षित बाहर निकल गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। आग घटना के कारणों को लेकर छानबीन की जा रही है।




