Search
Close this search box.

यूट्यूब यूजर्स हुए परेशान जब अचानक से गायब हो गया का लाइक बटन

टेक अपडेट ,हाल ही में YouTube ने स्किप नहीं करने वाले एड लॉन्च किया है। यूजर्स इस सदमे से बाहर भी नहीं निकले थे कि YouTube ने एक और बड़ा झटका दे दिया। YouTube पर अचानक से लाइक बटन गायब हो गया था। वीडियो में से लाइक का बटन ही गायब हो गया था, हालांकि अब बटन वापस आ गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने से लेकर शिकायतें भी की हैं जिसके मुताबिक कई यूजर्स को लाइक बटन नजर ही नहीं आ रहा था और कई यूजर्स बटन दिखने के बाद भी किसी वीडियो को लाइक नहीं कर पा रहे थे। इस बग पर YouTube ने कहा है कि यदि आप एप को बंद करके फिर से ऑन करते हैं तो लाइक बटन काम करने लगेगा। इसके अलावा आप अपने YouTube एप को रीसेट भी कर सकते हैं। वैसे यह एक तकनीकी खामी के कारण हुआ था जिसे अब पिक्स कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह समस्या सिर्फ वेब यूजर्स को हुई थी। मोबाइल यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं थी। एक महीने पहले भी इसी बग को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की थी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज