Search
Close this search box.

अनुराधा राणा का ऐलान समदो के साडा बैरियर पर लाहौल के वाहनों से नहीं लिया जाएगा प्रवेश शुल्क

हिमाचल न्यूज ,अब समदो के साडा बैरियर पर लाहौल के वाहन अब निशुल्क आ-जा सकेंगे। यहां लाहौल के वाहनों को शुल्क नहीं देना होगा। इससे पहले स्पीति को छोड़ साडा बैरियर पर लाहौल के वाहनों का प्रवेश शुल्क लिया जाता था। लाहौल-स्पीति की नवनिर्वाचित विधायक अनुराधा राणा एक्शन मोड़ में आ गई हैं। उन्होंने लाहौल के वाहनों से भी प्रवेश शुल्क न लेने के लिए स्पीति प्रशासन को निर्देश दिए हैं। इसके लिए एडीसी और एसडीएम काजा को जल्द व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है।
लंबे समय से समदो चेकपोस्ट पर स्थापित साडा बैरियर पर लाहौल के वाहनों से लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क को हटाने की मांग की जा रही थी। विधायक अनुराधा ने एडीसी काजा और एसडीएम काजा से चर्चा की है और इन आदेशों को तुरंत लागू करने के लिए कहा है। विश्व के टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल स्पीति घाटी में किन्नौर की तरफ से जाने पर समदो चेकपोस्ट पर लगाए गए साडा बैरियर में लाहौल के वाहनों से प्रवेश शुल्क लिया जाता था। स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें अपने घर में प्रवेश करने के लिए साडा के नाम पर शुल्क देना पड़ रहा था। विधायक अनुराधा का कहना है कि उन्होंने स्पीति प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और यह आदेश जारी किए हैं कि समदो में स्थापित साडा बैरियर पर अब लाहौल के वाहनों से प्रवेश शुल्क न लिया जाए। अनुराधा 12 जून को शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद स्पीति का दौरा करेंगी। स्पीति प्रशासन से वहां की प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज