कुल्लू अपडेट ,सेब सीजन के विषय पर फलोत्पदक संग की सयुक्त बैठक का आयोजन जिलाधीश महोदया के साथ हुआ जिसमें जिलाधीश महोदया का मार्गदर्शन मिला। फलोत्पादक संघ कुल्लू के जनरल सेक्रेटरी यान चंद राणा ने बताया की बैठक में PWD विभाग से आग्रह किया और सडकों के रखरखाब को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई की। उन्होने कहा की खराहल की सडको का रखरखाब करे जिनमें मुख्य रूप से थरकु सडक और देहनीधार सडक का सुधार किया जाए और सेब सीजन से पहले सभी लिंक रोड को सुधार किया जाए एक्सन pwd ने विश्वास दिलाया की सेब सीजन से पहले सभी सडको की सुधार किया जायेगा।
Author: Kullu Update
Post Views: 100