कुल्लू अपडेट , कहते है संघर्ष जितना कठिन होता है जीत उतनी ही शानदार होती है। कुछ ऐसे ही कठिन परिश्रम से केडी स्टार स्कूल बाशिंग के छात्र ने नीट में 596 अंक हासिल किये है। इस छात्र का नाम है हिमांशु हर्षित ठाकुर । हिमांशु लगवैली के फलाण का रहने वाला है। हिमांशु के माता का नाम डुगली देवी है। वह गृहिणी है। उनके पिता का नाम जय सिंह है और वे अध्यापक है ।हिमांशु ने नीट का पेपर दिया था और उसमें 596 अंक हासिल किए है । स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा हिमांशु का स्वागत किया गया तथा इतने अच्छे परिणाम के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य राजिंदर ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। हिमांशु ने बताया की स्कूल के सभी अध्यापकों ने उनका पूरी तरह से सहयोग किया था। उन्होने अपनी इस कामयाबी के श्रेय अपने अध्यापकों और माता पिता को दिया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,614