Search
Close this search box.

बनेगा इंजीनियर,केडी स्टार स्कूल बाशिंग का छात्र अर्जुन JEE Advanced परिणाम में जिला कुल्लू में टॉपर

कुल्लू अपडेट , कहते है संघर्ष जितना कठिन होता है जीत उतनी ही शानदार होती है। कुछ ऐसे ही कठिन परिश्रम से केडी स्टार स्कूल बाशिंग के छात्र ने जेई एडवांस एग्जाम में पूरे भारत में 1915वा रैंक हासिल किया है। इस छात्र का नाम है अर्जुन। अर्जुन लाहौल स्पीति के मडग्रां के रहने वाले है। अर्जुन के माता का नाम देवंती है। वह गृहिणी है। उनके पिता का नाम सुरेंदर है और वे आर्मी से रिटायर है और फिलहाल अपना खुद का व्यवसाय चला रहे है। अर्जुन ने जेई मेन का पेपर जनवरी में पास किया था। उसके बाद उन्होने जेई एडवांस का पेपर दिया था जिसमें उन्होने पुरे भारत में 1915वा रैंक हासिल किया है।स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा अर्जुन का स्वागत किया गया तथा इतने अच्छे परिणाम के लिए स्कूल प्रधानाचार्य राजिंदर ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। अर्जुन ने बताया की स्कूल के सभी अध्यापकों ने उनका पूरी तरह से सहयोग किया था। उन्होने अपनी इस कामयाबी के श्रेय अपने अध्यापकों और माता पिता को दिया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज