कुल्लू अपडेट , कहते है संघर्ष जितना कठिन होता है जीत उतनी ही शानदार होती है। कुछ ऐसे ही कठिन परिश्रम से केडी स्टार स्कूल बाशिंग के छात्रा ने नीट में 618 अंक हासिल किये है। इस छात्रा का नाम है श्रेया तनेजा । श्रेया मनाली की रहने वाली है। श्रेया की माता का नाम सीमा है। वह गृहिणी है। उनके पिता का नाम पवन तनेजा है और वे रेस्टोरेंट चलाते है ।श्रेया ने नीट का पेपर दिया था और उसमें 618 अंक हासिल किए है । स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा श्रेया का स्वागत किया गया तथा इतने अच्छे परिणाम के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य राजिंदर ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। श्रेया ने बताया की स्कूल के सभी अध्यापकों ने उनका पूरी तरह से सहयोग किया था। उन्होने अपनी इस कामयाबी के श्रेय अपने अध्यापकों और माता पिता को दिया है। वह डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती है



Author: Kullu Update
Post Views: 1,295



