Search
Close this search box.

RCFL में मैनेजमेंट ट्रेनी के 158 पदों पर निकली भर्ती , आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई

नौकरी ,किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आरसीएफएल एमटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 1 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरसीएफएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन को चेक करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे.

उम्र सीमा :- आरसीएफएल एमटी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल से नीचे होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

सैलरी :-मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें 30, 000 रुपये प्रति माह का एकमुश्त वजीफा दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क :- जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क दोना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज