कुल्लू अपडेट ,श्रीखंड यात्रा से पहले टेंट लगाने गए एक व्यक्ति की भीम तलाई के पास मौत हो गई है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निरमंड अरसू के खजेडा निवासी गोपाल कृष्ण कैंपिंग साइट में साथियों के साथ कुछ दिन पूर्व काम करने गया था। उन्होंने बताया कि भीम तलाई के पास वह श्रीखंड यात्रा को लेकर टेंट लगाने का काम कर रहे थे। पिछले तीन-चार दिनों से गोपाल बीमार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। कैंप साइट से आकर गोपाल के भाई ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। उन्होंने कहा कि शव को लाने के लिए टीम रवाना हो गई है। बुधवार तक शव निरमंड अस्पताल लाया जाएगा। यहां पोस्टमोर्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई चोरी-छिपे अधिकारिक यात्रा से पूर्व श्रीखंड यात्रा करता पकड़ा गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिना मंजूरी न श्रीखंड महादेव यात्रा पर रोक :- जुलाई में शुरू होने वाली श्रीखंड यात्रा के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने निर्देश जारी किए कि अनाधिकृत तरीके से अभी श्रीखंड यात्रा न करें। अभी श्रीखंड महादेव जाने वाले रास्ते बहुत खराब हैं और रास्तों में बहुत बर्फ है। अभी रास्तों को ठीक किया जाना है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि आधिकारिक तौर पर श्रीखंड यात्रा जुलाई माह में शुरू होगी, जिसकी आधिकारिक तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने टेंट मालिकों और पर्यटक गाइडों से भी अपील की है कि बाहरी लोगों को अभी श्रीखंड यात्रा को लेकर प्रोत्साहित न करें। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत तरीके से कोई भी श्रद्धालु यदि यात्रा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।