कुल्लू अपडेट , हुरला पंचायत के गांव बाहमी के लोग आज एसडीएम कुल्लू से मिले। ग्रामीणों का कहना है की स्थानीय निवासी के द्वारा सरकारी रास्ते पर गेट लगाकर उसे बंद किया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है की रास्ता बंद होने के कारण उन्हें बुजुर्गो को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की पशुओं के लिए चारा आदि ले जाने के लिए भी बहुत परेशानी हो रही थी। उन्होने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने की मांग की है। वहीं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया की यह मामला मेरे ध्यान में है लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया गया है और लोगों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलवाई जाएगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 221