Search
Close this search box.

भुंतर की ऐशना गुप्ता बनेंगी डॉक्टर,नीट परीक्षा में हासिल किये 625 अंक,डॉक्टर बन करेंगी मरीजों की सेवा

कुल्लू अपडेट किसी ने सच ही कहा की हौंसलों में उड़ान हो और कुछ करने की चाहत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है भुंतर की रहने वाली ऐशना गुप्ता के साथ। उन्होने नीट की परीक्षा में 625 अंक हासिल करके अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। उनकी माता का नाम रूबी गुप्ता है। वे गृहिणी है और पिता का नाम राकेश गुप्ता है और वे सरकारी स्कूल में प्रवक्ता है। उन्होने जमा एक और जमा दो की पढ़ाई आगमिक स्कूल मौहल से पूरी की है। उसके बाद उन्होने विद्यापीठ शिमला से कोचिंग ली और नीट की परीक्षा पास की। ऐशना गुप्ता के पिता ने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ऐशना का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना है। उन्होने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता पिता को दिया है।ऐशना गुप्ता की इस उपलब्धि से परिवार में ख़ुशी का माहौल है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज