Search
Close this search box.

नादौन ब्यास ब्रिज के पास बड़ा हादसा , पैरापिट से टकराकर कार में लगी आग , सभी लोग सुरक्षित

हिमाचल न्यूज ,नादौन ब्यास ब्रिज की दूसरी ओर मझीण चौक के पास देर रात करीब एक बजे जब एक कार पैरापिट से टकरा गई, जिससे गाड़ी में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीन लोग आग लगते ही कार के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई। घटनास्थल के समीप बने एक होटल के कर्मचारी आवाज सुनकर बाहर आए, लेकिन तब तक कार में सवार तीनों ही लोग बाहर निकल चुके थे और कार धू-धू कर जल रही थी। होटल कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया परंतु जब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। क्रेन की मदद से कार को सड़क के एक किनारे धकेला गया, ताकि रोड अवरुद्ध न हो। गाड़ी में सवार तीनों ही लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज