स्पोर्ट्स ,बांग्लादेश ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ 21 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ टीम ग्रुप डी से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आठ अंकों के साथ सुपर-8 में एंट्री की थी। इस मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे तंजीम हसन साकिब की नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल से भिड़ंत हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला :- दरअसल, यह घटना नेपाल की पारी के तीसरे ओवर की है। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब गेंदबाजी कर रहे थे। पहली पांच गेंदों में कोई रन नहीं बना। तंजीम दो विकेट लेकर कहर बरपा रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने डिफेंस किया। हालांकि, इस पर भी कोई रन नहीं बना। तंजीम नेपाल के कप्तान को घूरने लगे जिसके बाद रोहित भी उनके पास चले गए। दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद माहौल गर्म होता देख अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रोहित बांग्लादेशी गेंदबाज को दूर जाने के लिए कह रहे हैं।
तंजीम ने बरपाया कहर : किंग्सटाउन के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट तंजीम हसन साकिब ने लिए। घातक गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 1.75 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ सात रन खर्च किए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।