Search
Close this search box.

धार्मिक पर्यटन स्थल शांघड़ से शुरू हुई पत्रकारों को सुविधा देने की परंपरा, रंग लाएगी महेश शर्मा की पहल

कुल्लू अपडेट ,ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सैंज व शांघड़ से पत्रकारों को सुविधा देने की परंपरा शुरू हो गई है। इस पहल से पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। सरकारी क्षेत्र के बाद यह निजी क्षेत्र में पहली पहल है जहां से इस तरह की परंपरा शुरू हुई है। बंजार उपमंडल की सैंज घाटी के देव स्थल शांघड़ ने इसके लिए सबसे पहले इतिहास रचा है। हालांकि सरकारी क्षेत्र में पत्रकारों को सुविधा मुहैय्या होती है लेकिन यह सुविधा सिर्फ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही मिलती है लेकिन निजी क्षेत्र ने सभी पत्रकारों को इस सुविधा से जोड़ा है। इस पहल के लिए समाज सेवी महेश शर्मा का नाम इतिहास में अंकित हो गया है और पत्रकारों को निजी क्षेत्र में सुविधा प्रदान करने बाले प्रदेश के पहले समाजसेवी बने हैं। गौर रहे कि महेश शर्मा ने जिला कुल्लू के पत्रकारों को सैंज व शांघड में निशुल्क सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है। महेश शर्मा द्वारा पत्रकारों को दी गई सुविधा के ऐलान के बाद मीडिया जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिला प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम, सैंज प्रेस क्लब के प्रधान झावे राम ठाकुर, भून्तर प्रेस क्लब के प्रधान मेघ सिंह कश्यप तथा प्रेस क्लब सैंज के महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर आदि ने समाजसेवी महेश शर्मा द्वारा मीडिया जगत के लिए दी गई निशुल्क सुविधा की जमकर प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जहां विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं जिन पत्रकारों को सरकार की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए सैंज क्षेत्र से संबंध रखने वाले समाजसेवी महेश शर्मा ने जिला कुल्लू के मीडिया कर्मियों के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि जिला कुल्लू के पत्रकारों को निशुल्क सुविधा मिलने से जहां मीडिया जगत में खुशी की लहर है वही सैज क्षेत्र मैं पत्रकारों को निशुल्क सुविधा मिलने से घाटी की समस्याएं भी समय-समय पर सरकार के द्वार मैं गूंजेगी। द शंगचुल शांघड़ होटल हाईट के चेयरमैन एव समाजसेवी महेश शर्मा ने जिला के पत्रकारों को सौगात प्रदान कर निशुल्क सुविधा देने का ऐलान कर दिया है। वता दे कि जिला कुल्लू के पत्रकारों द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य के लिए महेश शर्मा ने पत्रकारों को सैंज क्षेत्र में निशुल्क सुविधा का तोहफा दिया है । सैंज क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए आने वाले जिला कुल्लू के पत्रकारों को अव रात्रि ठहराव के लिए ना तो कमरा ढूंढने की आवश्यकता होगी और ना ही पैसा खर्च करना होगा । रविवार को प्रेस क्लब ऑफ सैंज के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में द शांघड शंगचूल होटल हाईट के चैयरमेन एवं समाज सेवी महेश शर्मा ने जिला कुल्लू के पत्रकारों को सैज क्षेत्र में आने पर रात्रि ठहराव की निशुल्क सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। महेश शर्मा ने कहाँ कि सैंज और शांघड़ के होटलों में कुल्लू जिला के पत्रकारों को ठहरने की निशुल्क सुविधा मिलेगी जिसकी विधिवत घोषणा महेश शर्मा ने प्रेस क्लब ऑफ सैंज के कार्यालय में रविवार को की है । दा शंगचूल शांघड होटल हाईट के चैयरमेन महेश शर्मा ने कहाँ कि जिला कुल्लू का मिडिया पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रह रहा है जिसमें प्रेस क्लब ऑफ सैंज, प्रेस क्लब ऑफ भुंतर, प्रेस क्लब बंजार, प्रेस क्लब आनी, प्रेस क्लब मनाली, प्रेस क्लब पतलीकुल्ह सहित जिला प्रेस क्लब कल्लू के सभी सदस्यों द्वारा समय-समय पर आम जनता की आवाज को सरकार तथा प्रशासन तक पहुंचाने का बेहतर कार्य कर रहे हैं । वहरहाल धार्मिक पर्यटन स्थल शांघड से पत्रकारों को सुविधा देना की परंपरा शुरू हुई है। जिसकी शुरुआत समाजसेवी महेश शर्मा ने की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज