Search
Close this search box.

इस विधि से करें निर्जला एकादशी का व्रत , मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद

आस्था अपडेट ,पंचांग के अनुसार, आज यानी 18 जून (Nirjala Ekadashi 2024 Date) को सबसे बड़ी निर्जला एकादशी का व्रत किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष यह व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाता है। सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी व्रत को अधिक कठिन माना जाता है क्योंकि व्रत के दौरान अन्न के अलावा जल भी ग्रहण नहीं किया जाता है।

निर्जला एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त :- पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से हो गया है। वहीं, इस तिथि का समापन 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर हो गया है। सनातन धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है। ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत आज यानी 18 जून को किया जा रहा है।

व्रत पारण का समय :- निर्जला एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में किया जाता है। व्रत का पारण 19 जून को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर 07 बजकर 28 मिनट के बीच में कर सकते हैं।

निर्जला एकादशी व्रत विधि :- निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और श्री हरि का स्मरण कर दिन की शुरुआत करें। स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। मंदिर में एक चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति विराजमान करें। व्रत का संकल्प लें। देश घी का दीपक जलाकर विधिपूर्वक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आरती करें। मंत्र का जप और विष्णु चालीसा का पाठ करें। प्रभु को फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। इसके पश्चात सुख, समृद्धि और आय में वृद्धि की प्रार्थना करें। दिनभर व्रत रखें और अगले दिन व्रत का पारण करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज