Search
Close this search box.

US सरकार ने किया Kaspersky एंटीवायरस को बैन

टेक अपडेट ,Kaspersky एंटीवायरस को अमेरिका में बैन कर दिया गया है। अमेरिका कॉमर्स विभाग ने Kaspersky पर बैन लगाया है। इस बैन के बाद Kaspersky एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की अमेरिका में बिक्री पर भी बैन है। यह पहला मौका जब अमेरिका में किसी एंटीवायरस कंपनी पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। बता दें कि Kaspersky एक रशियन कंपनी है।
अमेरिकी कॉमर्स विभाग के सचिव जीना रायमोंडो ने एक बयान में कहा, “रूस ने बार-बार दिखाया है कि उनके पास संवेदनशील अमेरिकी जानकारी एकत्र करने और हथियार बनाने के लिए कास्परस्की लैब जैसी रूसी कंपनियों का शोषण करने की क्षमता और इरादा है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kaspersky का मुख्यायल मॉस्को में है और दुनिया के 31 देशों में कंपनी के ऑफिस हैं। Kaspersky के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी अधिक है और 200 देशों में 2,70,000 कॉरपोरेट क्लाइंट हैं। कैस्परस्की के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ कॉमर्स विभाग ने कंपनी से जुड़ी तीन संस्थाओं को भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंताजनक मानी जाने वाली कंपनियों की सूची में जोड़ा है। विभाग ने यूजर्स से कहा है कि अपने सिस्टम से इस एंटीवायरस को अनइंस्टॉल करें और किसी नए एंटीवायरस की तलाश करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज