Search
Close this search box.

देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश, भाजपा प्रत्याशी होशियार, हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भरा नामांकन

हिमाचल न्यूज ,देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने नामांकन भरा है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं। वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजेश शर्मा भी नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। वहीं, देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने भी नामांकन भर दिया है।

वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी आज नामांकन भरा है। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में हो रहे उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को एसडीएम व हमीरपुर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर डा. पुष्पेंद्र के साथ, सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत राणा, डॉ. वर्मा की धर्मपत्नी व उनके पिता व पूर्व मंत्री रणजीत वर्मा मौजूद रहे। इससे पूर्व गांधी चौक में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि यह हमीरपुर की जनता पर थोपा गया चुनाव है। इसकी नौबत पूर्व निर्दलीय विधायक के भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिकने से आई है। उन्होंने कहा कि मैंने 14 महीने जनता की सेवा की। डॉ. वर्मा न कहा कि यह लड़ाई माफिया और जनता के बीच है, जिसमें धनबल पर जनबल की जीत आपके आशीर्वाद से अवश्य होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनता से समर्थन मांगा। सीएम ने हा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सरकार बनाने के सपने लेना छोड़ दें। हमारे पास 38 विधायक हैं।

डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में चल रहे सीपीएस के मामले को लेकर जयराम लोगों को बहका रहे हैं। जयराम को अपने नौ विधायकों की चिंता करनी चाहिए, जिनके खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका लंबित है। अगर ये नौ विधायक अयोग्य घोषित हुए तो दोबारा चुनाव में एक-दो ही गलती से जीतकर आएंगे। जिससे कांग्रेस विधायकों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक हमीरपुर का सबसे बड़ा खनन माफिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी मंच से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज