कुल्लू अपडेट,सहायक अभियंता, वि. उप मण्डल, हि.प्र.रा.वि.बो.लि कुल्लू ने बताया कि 11 के० वी०ढालपुर-1 फ़ीडर में मानसून से पहले पेड़ो की कॉट छॉट व आवश्यक रखरखाव हेतु फीडर केअंतर्गत आने वाले क्षेत्रो जैसे प्रैस क्लब, कॉलेज गेट, कुल्लू कॉलेज, सिटि हॉस्पिटल लंकाबेकर, लंकाबेहड, महंत बेहड, ऋतु राज कॉम्प्लेक्स, ऑफिसर कॉलोनी बोर्ड कॉलोनी बालावेहर, मिया बेहर, फॉरेस्ट कॉलोनी आईटीभाई कुल्लू, कलकेन्द्र, रमणीक, अटल सदन, रमणीक पोस्ट ऑफिस, लोअर दालपुर, होटल शोबला, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, जुडीशियल कॉम्प्लेक्स, ढालपुर बाजार टॅक्सी स्टैंड वेटनरी हॉस्पिटल शिशमाटी आदि क्षेत्रों में 23जून 2024 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक या कार्य के सम्पूर्ण होने तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।
Author: Kullu Update
Post Views: 350